शाहजहापुर न्यूज़: कांग्रेसियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट- फै़याज़ उद्दीन
शाहजहापुर। कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महानगर के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लिया। वही मौके पर ही मोहम्मदी में ताजियेदारी का दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में जाने से कई लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फोन पर पीड़ित परिवारों से वार्ता कर उनका दुख साझा किया।
प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज में सीएमएस से मिलकर चर्चा की साथ ही काशीराम कालोनी, अजीजगंज, न्यू सिटी ककरा का दौरा कर बाढ़ के बाद उत्पन्न हुई स्थिति को जाना तमाम लोगो ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। और शीघ्र ही कार्यवाही की मांग करते हुए कहा पुराने अस्पताल को सिटी अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, किसानों के लोन की वसूली रोकने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों की फीस माफी, किसानों की बर्बाद हुई फसल की वाजिब मुआवजा दिए जाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप, कीटनाशक दवाएं छिड़काव, राहत किट को बिना किसी भेदभाव पात्र लोगो तक पहुंचाने, बाढ़ की वजह से टूटी फूटी सड़को की मरम्मत, व्यापारी वर्ग के नुकसान का आकलन कर उनकी आर्थिक मदद करने सहित तमाम मांगे रखी।
जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव, ओमवीर यादव, प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासी, एआईसीसी सदस्य कुमुद गंगवार, अशफाक उल्लाह खान, अनूप वर्मा, तनवीर सफदर, जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व चेयरमैन रईस मियां, पूनम पांडे, कृष्ण विनोद मिश्रा, पार्षद तालिब खान, अब्दुल सत्तार लाले, रामखिलावन मिश्रा,
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत न्यूज़: अप्सरा नदी में डूबने से युवक की मौत।
अर्चना वाल्मीकि, सईद अंसारी, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, फुरकान अहमद कुरैशी, रफी उल हसन, नीरज अवस्थी, फरीद अली खान, अरुणोद मिश्रा, अफजाल खान,फरमान खान, प्रत्युष मिश्रा, राहिल अंसारी, परवेज अहमद, शकील अहमद, अश्वनी शुक्ला, हशमुद्दीन सिद्दीकी, राममोहन मिश्रा, उमंग त्रिवेदी, सैय्यद रहमान सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






