पीलीभीत न्यूज़: अप्सरा नदी में डूबने से युवक की मौत।
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। दो दिन पहले पास की ही नदी पर मवेशियों को नहलाने गए एक युवक का नदी के किनारे झाड़ियों में उतरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भिजवाया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव गोछ में बुधवार को गांव का 20 वर्षीय अमन अपने मवेशियों को लेकर अप्सरा नदी पर नहालने के लिए लेकर गया था। परिजनों के मुताबिक एक मवेशी नदी के गहरे पानी में चला गया जिसको निकलने के लिए अमन भी उसके पीछे पीछे चला गया शाम को मवेशी तो घर पहुंच गया पर अमन घर नही पहुंचा तो परिजनों उसकी बहुत तलाश की पर उसका कुछ नही पता चला। परिजनों ने गुरुवार को फिर से अमन की तलाश करनी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत न्यूज़: नेशनल हाइवे पर ट्रक और टैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत एक की मौत।
उसके तलाश करते करते उन्होंने जब अमन के शव को नदी के किनारे झाड़ियों में उतरता हुआ देखा तो हतप्रभ रह गए।पूरे गांव में सूचना आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भिजवाया।अमन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
What's Your Reaction?