पीलीभीत आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी ने  गौशाला का किया औचक निरीक्षण। 

Aug 31, 2024 - 19:02
 0  28
पीलीभीत आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी ने  गौशाला का किया औचक निरीक्षण। 


 
पीलीभीत। जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह ने विकास खण्ड बरखेड़ा क्षेत्रान्तर्गत केशौपुर एवं रामनगर जगतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान केशौपुर गौशाला में 75 एवं रामनगर जगतपुर गौशाला में 67 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने गौवंशों की नियमित देखरेख हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के ईयर टैगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली।  निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित गोवंशों की देखभाल की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत आईएनए न्यूज़: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केशौपुर गौशाला में एक टिन शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ उन्होंने निर्देश दिए कि सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को गाय दान की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान पशु चिकित्सक, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

कुँवर निर्भय सिंह
आईएनए पीलीभीत
 उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।