Pilibhit: पंडित जियालाल स्कूल के बच्चों को भाया चूका पिकनिक स्पॉट, स्कूल के 50 बच्चों ने शिक्षकों के साथ की टाइगर रिजर्व की सैर।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सपहा स्थित पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 4 दर्जन से अधिक छात्र, छात्राओं और
रिपोर्ट- कुँवर निर्भय सिंह
पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सपहा स्थित पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 4 दर्जन से अधिक छात्र, छात्राओं और शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सबसे खूबसूरत स्थल चूका पिकनिक स्पॉट की सैर की। विद्यार्थियों को मिनी गोवा कहा जाने वाला चूका स्पॉट काफी पसंद आया। पहली बार शैक्षिक भ्रमण पर आए बच्चों ने बाइफरकेशन और सप्त सरोवर को भी निकट से देखा। सभी को काफी रोमांचक अनुभव हुए। वन्य जीवों के दीदार करके बच्चे खुश नजर आए। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बच्चों को उपयोगी जानकारी देकर उनका मार्ग दर्शन किया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामनाथ मिश्र और प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्रा की अगुआई में छात्र, छात्रा मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां से जीनान गाड़ियों में सवार होकर चूका पिकनिक स्पॉट पहुंचे। रास्ते में लालपुल और चूका गेट पर अद्भुत नजारे दिखे। हिरन, चीतल, मगरमच्छ आदि वन्य जीव व जलचर देखकर बच्चे खुश हुए। बाद में बच्चों ने बाइफरकेशन व सप्तसरोवर भी देखा। रास्ते में वन्यजीवों की उछलकूद और नहरों का जक्शन बच्चों को काफी सुंदर लगा। टूर इंचार्ज सचिन तिवारी के अलावा, अलका सिंह, वीरेंद्र सिंह, रुचि, रामकुमार राठौर, अरविंद शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधक पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा बच्चों को चूका पिकनिक स्पॉट व जंगल के अन्य सुंदर स्थलों के बारे में जानकारी दी गई गई। उप प्रभागीय वनाधिकारी रामचंद्र सिंह और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बच्चों को जंगल संबंधी उपयोगी जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य में वन सेवा को चुनने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाक्टर अमिताभ अग्निहोत्री और संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार तारिक कुरैशी ने भी बच्चों को पीटीआर व वन्य जीवों के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। टूर के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह और महोफ के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र सिंह यादव का आभार जताया गया।
Also Read- Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?