Shahjahanpur News: मौजूदा उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार में आम जनता त्रस्त हो चुकी है- तनवीर खान
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 27 जनवरी 2025 से PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद....
रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार दिनांक 27 जनवरी 2025 से PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद शाहजहांपुर के 135 नगर विधानसभा क्षेत्र के चौथे जोन के सेक्टर नंबर 26 बाबू ज़ई में कार्यक्रम आयोजित किया गया और क्षेत्र में PDA की अपील भी सभी को बांटी गई।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि PDA जन पंचायत से सर्व समाज के लोग लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे उन्होंने कहा मौजूदा उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार में आम जनता त्रस्त हो चुकी है। इस मौके पर सपा जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश के सभी दवे कुचले बेसहारा लोगों को इंसाफ दिला सकती है।
इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, सेक्टर प्रभारी गुलजार अहमद उर्फ मुन्ना पूर्व सभासद, शादाब खान, दुर्गेश कुमार गुप्ता पूर्व सभासद,अमन गुर्जर, उदित गुप्ता, अनीस खान, आमिर अंसारी, साजिद खान, शमीम खान,परवेज खान, धीरज कुमार, अफरोज,रघुनाथ,पप्पू यादव,ईशान अली, रामू गुर्जर, रजत गुर्जर,आसिफ शेख ईशान अंसारी शहज़ेब शाह,शाने आलम, शब्बू खान शाहरुख खान, इरशाद खान, बब्बू,तारीख खां,गुलाम नबी, शौकत अंसारी,रामगोपाल यादव, सुरेश यादव,राहुल यादव,राहुल कनौजिया, बाबू कनौजिया,आरिफ खान आदि मौजूद रहे....!
What's Your Reaction?