Ballia: व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन, जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा।
राज्यकर विभाग द्वारा “व्यापारी संवाद कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन
रिपोर्ट- सैय्यद आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। राज्यकर विभाग द्वारा “व्यापारी संवाद कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बलिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार, उपायुक्त राज्य कर, बलिया ने की। बैठक में व्यापारी वर्ग, उद्यमी, अधिवक्ता तथा राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। सुजीत यादव, उपायुक्त राज्य कर, बलिया ने जीएसटी 2.0 में किए गए सुधारों की जानकारी दी। वहीं अनिल कुमार, उपायुक्त राज्य कर, बलिया द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पर प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त विनय दुबे, सहायक आयुक्त ने पंजीयन, रिटर्न दाखिल करने एवं समस्याओं के समाधान से संबंधित जानकारी दी, जबकि अनिल कुमार यादव, सहायक आयुक्त द्वारा ईंट-भट्ठा कारोबार से जुड़े विधिक प्रावधानों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों द्वारा जीएसटी से संबंधित विभिन्न समस्याएं एवं सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे गए। अधिकारियों ने सभी मांगों को संकलित करते हुए आश्वस्त किया कि इन्हें उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया जाएगा तथा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक का संचालन बजरंगी यादव, उपायुक्त राज्य कर, बलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीलेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त (विधि एवं अनुशासन), राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और व्यापारी वर्ग से निरंतर संवाद बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
What's Your Reaction?