Bajpur : बाजपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

विश्वास में आकर पीड़ित ने अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए राजाराम से बात तय की। नौकरी के बदले 16 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। आरोपी ने कहा कि बड़े अधिकारियों को

Jan 21, 2026 - 22:01
 0  6
Bajpur : बाजपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Bajpur : बाजपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

उत्तराखंड के बाजपुर में एक व्यक्ति ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित रिटायर फौजी मुकेश कुमार चौहान, जो कुमाऊं रेजिमेंट आर्मी से संबंधित हैं, ने कोतवाली में एसआई प्रहलाद सिंह को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि अप्रैल 2025 में उनके रिश्तेदार राजाराम, जो बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के हरेवली गांव के निवासी हैं, उनके घर आए। राजाराम ने दावा किया कि वह परिवार के किसी सदस्य को मान्यता प्राप्त एडेड स्कूल में नौकरी दिलवा सकता है और उसकी पूरी सेटिंग है।

विश्वास में आकर पीड़ित ने अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने के लिए राजाराम से बात तय की। नौकरी के बदले 16 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। आरोपी ने कहा कि बड़े अधिकारियों को भी रिश्वत देनी पड़ती है। पीड़ित ने अपने बैंक खाते से आरोपी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए और 6 लाख रुपये नगद दिए। पैसे देने के बाद भी नौकरी नहीं लगी और आरोपी पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है। जब पैसे मांगे गए तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow