Sambhal : यूपी को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर सम्भल में सियासत गरमाई, सपा विधायक का धरना
धरने के दौरान सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक अजीत यादव और उनके समर्थक सपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद में यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कस्बा बबराला स्थित अपने आवास पर धरना दिया। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज किए जाने की आशंका है, जिसे लेकर वे और उनके समर्थक विरोध जता रहे हैं।
धरने के दौरान सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा विधायक अजीत यादव और उनके समर्थक सपा कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी को धमका रहे हैं, ताकि सपा समर्थित उम्मीदवार चुनाव से बाहर हो जाए। विधायक का कहना है कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। सपा विधायक ने बताया कि वे नामांकन के दौरान गुन्नौर ब्लॉक स्थित नामांकन स्थल पर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके आवास पर ही रोक दिया।
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद विधायक ने अपने आवास पर ही धरना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी मौके पर मौजूद रहे और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सम्भल में भाजपा खेमे द्वारा चुनाव की जोरदार तैयारी किए जाने से सपा खेमा दबाव में है। इसी को लेकर सपा नेताओं में नाराजगी और बौखलाहट देखी जा रही है। फिलहाल, पूरे मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यूपी को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर सम्भल की राजनीति और ज्यादा गरमाने के आसार हैं।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?