Sambhal News: सीएम योगी को मिली धमकी सपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना
सांसद ने कहा कि अपराधियों को कानून का डर नहीं है सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है जनप्रतिनिधियों और जनता को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है। बिहार के सांसद पप्पू यादव को धमकी के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी के सवाल पर सांसद ने सरकार पर निशाना साधा है।
महाकुंभ में मुसलमानों को जगह न देने पर सख्त कदम उठाने की मांग
Sambhal News INA.
रिपोर्ट: उवैस दानिश
सीएम समेत जंप्रतिनिधियों को अपराधियाओं द्वारा धमकी की घटनाओं पर सम्भल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सरकार पर निशाना साधा है सांसद ने कहा कि अपराधियों को कानून का डर नहीं है सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है जनप्रतिनिधियों और जनता को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है। बिहार के सांसद पप्पू यादव को धमकी के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी के सवाल पर सांसद ने सरकार पर निशाना साधा है। जनप्रतिनिधियों और जनता को सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए सांसद ने कहा कि अपराधियों को कानून का डर खत्म हो गया है सुरक्षा देने में सरकार नाकाम है। सेगाटेक सोल्यूशन
सीएम को धमकी को अतीक अशरफ और बाबा सिद्दीकी की हत्या से जोड़ते हुए सांसद ने सरकार पर निशाना साधा। वहीं आगामी कुंभ में अखाड़ा परिषद द्वारा मुस्लिम दुकानदारों को दुकान को जगह न देने के ऐलान पर सांसद ने सख्त नाराजगी जताई। ऐसे लोगों के खिलाफ सांसद ने सख्त कार्यवाही की मांग की वहीं कहा कि ये मसला पूरे प्रदेश और देश में चलेगा यदि मुस्लिमों को जगह नहीं दी जाती है तो मुस्लिम जगहों पर मुस्लिम हिंदुओं को जगह नहीं देंगे। वे ऐसा नहीं चाहते सांसद ने इस मामले में सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?