Hardoi: कृषि निवेश मेला एवं कृषक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी। 

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता योजना तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत जनपद हरदोई

Jan 21, 2026 - 22:05
 0  3
Hardoi: कृषि निवेश मेला एवं कृषक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी। 
कृषि निवेश मेला एवं कृषक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी। 

हरदोई: कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता योजना तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत जनपद हरदोई के विकास खण्ड बेहन्दर, हरियावा एवं शाहाबाद में कृषि निवेश मेला एवं कृषक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास खण्ड बेहन्दर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर हरदोई विनीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 टी0एन0 राय सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधायक ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कृषकों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक  द्वारा फार्मर रजिस्ट्री प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उन्होंने जैविक खेती, नैनो यूरिया का प्रयोग, बुवाई से पूर्व बीज शोधन, संतुलित उर्वरक उपयोग तथा तिलहनी व दलहनी फसलों के रकबे में वृद्धि पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर हरदोई श्री विनीत शुक्ला जी ने बताया कि पात्र कृषक फार्मर रजिस्ट्री कराकर पीएम किसान योजना में पंजीकरण कर सकते हैं तथा जनपद के समस्त कृषकों से फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि जायद सत्र में मूंग, मूंगफली एवं उर्द की खेती करने के इच्छुक कृषकों को कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क बीज मिनीकिट प्रदान की जा रही है, जिसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर बुकिंग की जा सकती है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा आलू, गेहूं एवं सरसों की फसलों से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गई तथा मृदा परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी गई। इफको प्रतिनिधि द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं उनके समुचित प्रयोग की जानकारी दी गई। साथ ही पशुपालन, गन्ना, मत्स्य एवं उद्यान विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गई।

विकास खण्ड शाहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी प्रकार विकास खण्ड हरियावा में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राम दयाल एवं कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कृषकों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Also Read- पटना हॉस्टल घटना पर तेजस्वी का तीखा प्रहार: बिहार में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल, एनडीए सरकार को अपराधियों का संरक्षक करार दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।