Moradabad : एमडीए की सख्त कार्रवाई- पाकबड़ा में दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर चला
पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सहायक अभियंता योगेश गुप्ता ने किया। उनके साथ अवर अभियंता देवेंद्र यादव और अवर अभियंता शिव प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। टीम ने दस्तावेजों की जांच की
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर सचिव पंकज वर्मा के नेतृत्व में पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाया गया।
पहली कार्रवाई बारीपुर रोड पर हुई जहां असगर ने करीब 20 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृत लेआउट के प्लाटिंग की जा रही थी। यहां सड़क नाली और प्लाटों का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहा था। एमडीए की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई और प्लाटिंग कराने वालों में अफरा-तफरी मच गई।
दूसरी कार्रवाई गुरेठा रोड पर हुई जहां इसरार अहमद और अन्य ने लगभग 30 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की थी। यहां भी बिना स्वीकृत लेआउट के प्लाट काटे जा रहे थे और बेचने की तैयारी थी। टीम ने अवैध सड़कों और चिन्हित प्लाटों को बुलडोजर से समतल कर दिया। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सहायक अभियंता योगेश गुप्ता ने किया। उनके साथ अवर अभियंता देवेंद्र यादव और अवर अभियंता शिव प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। टीम ने दस्तावेजों की जांच की और नियम उल्लंघन की पुष्टि पर कार्रवाई की।
प्राधिकरण सचिव पंकज वर्मा ने लोगों से अपील की कि जिस भूमि का लेआउट और मानचित्र एमडीए से स्वीकृत नहीं है उसे न खरीदें। अवैध कॉलोनियों में निवेश से आर्थिक नुकसान और कानूनी परेशानी हो सकती है। एमडीए अधिकारियों ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजरों में खौफ फैल गया है जबकि आम जनता ने एमडीए की पहल का स्वागत किया है।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?