Prayagraj : प्रयागराज में जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल की शुरुआत, बार एसोसिएशन ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल की बेंच शुरू हो गई है। ज्यूडिशियल मेंबर महताब अहमद और टेक्निकल मेंबर आशीष वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही ट्रि
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल की बेंच शुरू हो गई है। ज्यूडिशियल मेंबर महताब अहमद और टेक्निकल मेंबर आशीष वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही ट्रिब्यूनल की कार्यवाही शुरू कर दी गई। इस मौके पर प्रयागराज जीएसटी ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, चेयरमैन एनके श्रीवास्तव, सचिव शिव प्रकाश दुबे, संरक्षक रतन कुमार टंडन, एनके अरोड़ा और कोषाध्यक्ष श्रीकांत केसरवानी ने ट्रिब्यूनल मेंबर्स और डिप्टी रजिस्ट्रार मानवेंद्र सिंह परिहार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान ट्रिब्यूनल की कार्य प्रक्रिया पर चर्चा हुई। बार एसोसिएशन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ट्रिब्यूनल मेंबर्स ने बताया कि कार्यभार ग्रहण के साथ ही काम शुरू हो गया है और जल्द ही सभी कार्य सुचारू रूप से चलने लगेंगे।
बार एसोसिएशन ने खुशी जताते हुए कहा कि आठ साल से जिस ट्रिब्यूनल बेंच का इंतजार था वह अब प्रयागराज में स्थापित हो गई है। इससे वादकारियों को तेज और आसान न्याय मिलने की उम्मीद है।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?