Rae Bareli : बछरावां रेलवे स्टेशन का दिल्ली टीम ने किया निरीक्षण, दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने के निर्देश
टीम ने स्टेशन पर बन रहे पोर्च, पार्किंग क्षेत्र, कार और मोटरसाइकिल स्टैंड तथा दो फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का भी निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने इस्तेमाल हो रही साम
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बछरावां रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का दिल्ली से आई टीम ने बारीकी से जायजा लिया। टीम के सीईओ ने विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आने वाले दिव्यांगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए।
टीम ने स्टेशन पर बन रहे पोर्च, पार्किंग क्षेत्र, कार और मोटरसाइकिल स्टैंड तथा दो फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का भी निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने इस्तेमाल हो रही सामग्री को हाथ में लेकर गुणवत्ता जांच की। उच्च अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
स्टेशन परिसर में शेड पर सीटें नहीं लगने पर टीम ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शेड पर टीन की चादरें जल्द लगाई जाएं। निर्माण में तेजी लाने के साथ ही कहा गया कि सभी कार्य 31 मार्च तक पूरे करके हैंडओवर कर दिए जाएं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
टीम ने पेयजल की व्यवस्था, यात्रियों के बैठने के लिए सीटें, प्रतीक्षालय और टिकट विंडो को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए। यह योजना स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए चलाई जा रही है जिसमें दिव्यांगों और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाती है।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?