Prayagraj : प्रयागराज में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि, समाजवादी चिंतन शिविर में गोष्ठी
अवधेश आनंद ने कहा कि जनेश्वर मिश्र झोपड़ी में जन्मे लेकिन अपने विचार, कर्म, आचरण और संघर्ष से संसद जैसी बड़ी पंचायत में कमजोरों की आवाज बने और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रो
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र के समाजवादी चिंतन शिविर में उद्भव संस्थान द्वारा छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की 17वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 'जनेश्वर मिश्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता शिविर संयोजक अवधेश आनंद ने की और सहसंयोजक अनंत बहादुर सिंह ने संचालन किया। सबसे पहले उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ने कहा कि जनेश्वर मिश्र कर्मयोगी थे। उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया की कर्मभूमि फूलपुर लोकसभा सीट जीतकर पहली बार समाजवाद का झंडा फहराया। वे गरीब, कमजोर, पिछड़े और दलित वर्गों की आवाज बने रहे।
अवधेश आनंद ने कहा कि जनेश्वर मिश्र झोपड़ी में जन्मे लेकिन अपने विचार, कर्म, आचरण और संघर्ष से संसद जैसी बड़ी पंचायत में कमजोरों की आवाज बने और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे। अनंत बहादुर सिंह ने बताया कि आज ही के दिन जनेश्वर मिश्र इस शिविर में आए थे और सबको मार्गदर्शन दिया था। यह शिविर उनकी स्मृतियों को समर्पित है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि जनेश्वर मिश्र अपने विचार, कर्म और आचरण से आने वाली पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
गोष्ठी में राम लखन यादव, रविंद्र सिंह यादव, अचिंत्य मिश्र, सुनील शुक्ला, दल सिंगार यादव, विजय बहादुर, ट्रेड यूनियन नेता सुशील कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडेय और राजू यादव ने जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अभिनव प्रकाश, वीरेंद्र सिंह यादव, कुंज बिहारी अग्निहोत्री और अनिल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?