Ayodhya : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल- चार निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक बदले गए, देवेंद्र पांडेय को थाना तारुन की कमान

जारी आदेश के अनुसार अपराध शाखा में तैनात चर्चित निरीक्षक देवेंद्र पांडेय को अब प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संतोष कुमा

Jan 22, 2026 - 00:04
 0  3
Ayodhya : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल- चार निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक बदले गए, देवेंद्र पांडेय को थाना तारुन की कमान
Ayodhya : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल- चार निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षक बदले गए, देवेंद्र पांडेय को थाना तारुन की कमान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी अयोध्या डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने चार निरीक्षकों और तीन उपनिरीक्षकों के पदस्थानों में तुरंत बदलाव कर दिया है। इस फेरबदल से थानों से लेकर पुलिस लाइन तक हलचल मची हुई है।

जारी आदेश के अनुसार अपराध शाखा में तैनात चर्चित निरीक्षक देवेंद्र पांडेय को अब प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज बनाया गया है। निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से हटाकर प्रभारी मीडिया मॉनिटरिंग सेल और सोशल मीडिया सेल की कमान दी गई है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक परशुराम ओझा को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा नियुक्त किया गया है।

उपनिरीक्षकों के स्तर पर भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रताप तिवारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली बीकापुर बनाया गया है। थाना तारुन के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संदीप कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। थाना कुमारगंज के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को भी पुलिस लाइन भेजा गया है।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow