Sultanpur : राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी- भारतीय भाषा परिवार अंतर्संबंध और सांस्कृतिक संवाद पर मंथन

संगोष्ठी के समन्वयक हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रमणि कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के अध्ययन में औपनिवेशिक यूरो केंद्रित और विभेदकारी दृष्टि

Jan 22, 2026 - 00:03
 0  3
Sultanpur : राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी- भारतीय भाषा परिवार अंतर्संबंध और सांस्कृतिक संवाद पर मंथन
Sultanpur : राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी- भारतीय भाषा परिवार अंतर्संबंध और सांस्कृतिक संवाद पर मंथन

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आईक्यूएसी और हिंदी विभाग द्वारा भारतीय भाषा समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी का विषय भारतीय भाषा परिवार अंतर्संबंध और सांस्कृतिक संवाद है। यह आयोजन महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद संगोष्ठी कक्ष में होगा।

संगोष्ठी के समन्वयक हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रमणि कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के अध्ययन में औपनिवेशिक यूरो केंद्रित और विभेदकारी दृष्टिकोण को चिन्हित करना तथा वैकल्पिक दृष्टिकोण की प्रस्तावना तैयार करना है। इस दृष्टिकोण में भारत की विभिन्न भाषाओं में समानता सहजीविता और सांस्कृतिक संवाद के सूत्रों पर जोर दिया जाएगा। संगोष्ठी भारतीय भाषा समिति द्वारा नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित दो पुस्तकों भारतीय भाषा परिवार ए न्यू फ्रेमवर्क इन लिंग्विस्टिक्स और कलेक्टेड स्टडीज ऑन इंडियन लैंग्वेज फैमिली पर्सपेक्टिव एंड होराइजंस में उठाए गए मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।

संगोष्ठी में देशभर के विद्वान अपने विचार रखेंगे। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिनव कुमार मिश्र हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गजेंद्र पाठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय कुमार राय रामजस कॉलेज दिल्ली के डॉक्टर उमाशंकर पांडेय युगतेवर के संपादक कमलनयन पांडेय और के एन आई के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह सहित अन्य जाने माने विद्वान शिक्षक शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल होंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन शिक्षकों शोधार्थियों और विद्वत समाज के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह और प्रबंधक एडवोकेट बालचंद सिंह सहित सभी शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थी उत्साह से तैयारी में जुटे हैं।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow