Jaunpur : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के लिए अत्याधुनिक फायरिंग रेंज और हाईटेक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन

ग्रुप कमांडर ने एमआई रूम, कार्यालय, आवासीय परिसर, भोजनालय सहित कैंप की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंप में कैडेटों को डिस्टेंस जजिंग, ओटी ट्रेनिंग, फायरिंग औ

Jan 22, 2026 - 00:01
 0  1
Jaunpur : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के लिए अत्याधुनिक फायरिंग रेंज और हाईटेक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन
Jaunpur : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एनसीसी कैडेटों के लिए अत्याधुनिक फायरिंग रेंज और हाईटेक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने एनसीसी कैडेटों को बड़ी सुविधा देते हुए परिसर में अत्याधुनिक फायरिंग रेंज और हाईटेक आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया शुरू किया। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह और एनसीसी ग्रुप कमांडर वी के पंजियार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन सुविधाओं का उद्घाटन किया।

एनसीसी ग्रुप कमांडर वी के पंजियार ने कहा कि नई फायरिंग रेंज पूरी तरह सुरक्षित और आधुनिक है जिससे कैडेटों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे वे अनुशासित, सक्षम और कुशल नेतृत्वकर्ता बनेंगे। उन्होंने बताया कि आब्स्टिकल ट्रेनिंग एरिया अपने प्रकार का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्षेत्र है जो कैडेटों को सशस्त्र सेवाओं के लिए मजबूत आधार देगा।

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। फायरिंग रेंज और ट्रेनिंग एरिया की शुरुआत इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एनसीसी से छात्रों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित होती है। विश्वविद्यालय परिसर में 98 यूपी बटालियन एनसीसी के तहत कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप-331 का आयोजन हो रहा है। कैंप कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और कैडेटों ने ड्रिल व परेड का शानदार प्रदर्शन किया।

ग्रुप कमांडर ने एमआई रूम, कार्यालय, आवासीय परिसर, भोजनालय सहित कैंप की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंप में कैडेटों को डिस्टेंस जजिंग, ओटी ट्रेनिंग, फायरिंग और मैप रीडिंग जैसी गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को कुलपति और ग्रुप कमांडर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कीर्ति चक्र से सम्मानित पुष्विंदर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में कुलसचिव केश लाल, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर मनोज मिश्र, प्रोफेसर राजकुमार, मेजर आर पी सिंह, लेफ्टिनेंट जितेश सिंह, लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्ता, कैप्टन विनय सरोज, विनोद मिश्र, इंद्रेश, सूबेदार मेजर केपी सिंह, बीएचएम राजीव कुमार, सूबेदार बलवीर, हवलदार तरविंदर, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रुचि यादव, एनसीसी प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव एनसीसी सरला देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow