Pilibhit : टाइगर रिजर्व में स्वास्थ्य शिविर-110 वन कर्मियों की जांच, शुगर और बीपी के बढ़ते मामले चिंता का विषय
शिविर का उद्घाटन बरेली वृत्त के मुख्य वन संरक्षक पिनाकी प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने खुद का बीएमडी टेस्ट करवाया और कहा कि कठिन इलाकों में काम करने वाले
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन कर्मियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर मेदांता ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स लखनऊ के सहयोग से हुआ जिसमें टाइगर रिजर्व के उच्च अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर के कर्मचारियों तक ने स्वास्थ्य जांच कराई।
शिविर का उद्घाटन बरेली वृत्त के मुख्य वन संरक्षक पिनाकी प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने खुद का बीएमडी टेस्ट करवाया और कहा कि कठिन इलाकों में काम करने वाले वन कर्मियों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक भारत कुमार डीके और उपप्रभागीय वनाधिकारी रुद्रभान सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। विभिन्न रेंजों के वन क्षेत्राधिकारी जैसे महोफ रेंज से सहेंद्र यादव, बराही से अरुण मोहन और माला रेंज से रोबिन सिंह अपनी टीमों के साथ शामिल हुए।
मेदांता लखनऊ की मेडिकल टीम जिसमें डॉक्टर हिमांशु शेखर पांडेय, कुमार सौरभ, तेजस्व दीक्षित, अलका सिंह और नम्रता शुक्ल शामिल थे ने कुल 110 वन कर्मियों की जांच की। जांच में चिंताजनक बात सामने आई कि फील्ड में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से प्रभावित पाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें खान-पान में सुधार और तनाव कम करने के सुझाव दिए।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?