Jaunpur : लमहन गांव में प्रधान प्रतिनिधि पर गबन के गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने रोकर सुनाई पीड़ा

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान निर्मला पाल के पुत्र और प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र पाल ने पिछले चार सालों में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण जैसी यो

Jan 21, 2026 - 23:57
 0  3
Jaunpur : लमहन गांव में प्रधान प्रतिनिधि पर गबन के गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने रोकर सुनाई पीड़ा
Jaunpur : लमहन गांव में प्रधान प्रतिनिधि पर गबन के गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के सामने रोकर सुनाई पीड़ा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के महराजगंज विकासखंड अंतर्गत लमहन गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और रोजगार सेवक पर सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता और धन गबन के आरोप लगे हैं। जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों खासकर महिलाओं ने रो-रोकर अपनी तकलीफ बताई।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान निर्मला पाल के पुत्र और प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र पाल ने पिछले चार सालों में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं में लूट की है। आरोप है कि नाबालिग बच्चों के जॉब कार्ड बनवाकर उनके खातों में मजदूरी भेजी गई और फिर पैसे निकलवाकर हिस्सा लिया गया। कई ऐसे लोगों के खाते में भुगतान दिखाया गया जिन्होंने कभी काम नहीं किया या वर्षों से गांव से बाहर हैं। मनरेगा के काम जेसीबी और ट्रैक्टर से कराए जाने के वीडियो भी ग्रामीणों ने दिखाए।

महिलाओं ने बताया कि आवास के नाम पर उनसे 15 से 25 हजार रुपये तक लिए गए लेकिन आज तक आवास नहीं मिला। कागजों में शौचालय बनाकर पैसा निकाल लिया गया। गांव की सड़कों का एक ही काम कई बार दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान कराया गया। जिलाधिकारी को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू हुई। जांच में 42 बिंदुओं पर अभिलेखों की जांच की गई और आगे स्थलीय जांच की बात कही गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा।

Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow