हरदोई न्यूज़: जश्न ए आजादी , तिरंगा रंग में सराबोर हुई बघौली।
बघौली \ हरदोई। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बघौली कस्बा तिरंगा मय दिखा इस आजादी के पावन पर्व पर सभी सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया तथा सरकारी एवं अर्ध सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ और प्रभात फेरिया भी निकल गई तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ इसके साथ ही गांव भी जश्न ए आजादी मनाने में पीछे नहीं रहे गांव में घरों पर तिरंगा ध्वज लहराते रहे तथा गांव में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई चारों तरफ आजादी के गीतों की ध्वनियां गूंजती रहीं कस्बा में भी नागरिकों के द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर तथा मकानों पर ध्वजारोहण किया गया।
थाना परिसर में ध्वजारोहणकर सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा सलामी दी गई, कस्बा में स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के समय पावर हाउस के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
बघौली चौराहा पर स्थित मां यशोदा इंटर कॉलेज में चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति निकाली जाने वाली जाने वाली प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ध्वजारोहण के समय विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार पाल तथा प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
तेरवा बघौली स्थित रामप्यारी किरण इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्रवण कुमार वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी किए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपार में प्रधानाध्यापिका आशा देवी तथा सहायक अध्यापक अरविंद कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: एड. कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड: पुलिस ने तीसरे शूटर को पकड़ा, हत्या के बाद से था फरार।
रामसागर सिंह चौहान मेमोरियल पब्लिक स्कूल नीभी के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया विद्यालय में मौजूद बच्चों के द्वारा भारत माता का जय घोष करते हुए प्रभात फेरी निकल गई और बच्चों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारी अमर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला गया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक तुषार सिंह एवं शिक्षिकाएं तथा अभिभावक गण एवं क्षेत्र के संपर्क नागरिक मौजूद रहे।
ग्राम सभा सुन्नी में स्थित सचिवालय में ग्राम प्रधान महेश गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया सचिवालय में मौजूद ग्राम पंचायत सदस्य हुआ ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया गया। समसपुर गांव में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य विकास श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया महरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य विमलेश कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया यहां के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
रिपोर्ट सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
What's Your Reaction?