Hardoi : हरदोई में एसपी का बड़ा एक्शन- दो उपनिरीक्षकों और पांच आरक्षियों को किया निलंबित
कोतवाली शहर में तैनात उपनिरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी पर थाना कोतवाली शहर में दर्ज एक अपहरण मामले में पीड़िता की बरामदगी के लिए कोई सार्थक प्रयास न करने औ
हरदोई में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में दो उपनिरीक्षकों तथा पांच आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। थाना शाहाबाद में तैनात उपनिरीक्षक बलवंत सिंह पर थाना संडीला में दर्ज एक मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस प्रयास न करने और विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबा खींचते हुए लापरवाही बरतने का आरोप लगा। इस आधार पर उन्हें निलंबित किया गया।
कोतवाली शहर में तैनात उपनिरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी पर थाना कोतवाली शहर में दर्ज एक अपहरण मामले में पीड़िता की बरामदगी के लिए कोई सार्थक प्रयास न करने और विवेचना को लंबित रखने की लापरवाही का आरोप लगा। उन्हें भी निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए। रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में तैनात आरक्षी शेखर सिंह यादव, अभिजीत तोमर, साहब सिंह, विकास यादव और संजय कुमार बिना किसी स्वीकृत अवकाश, अनुमति या सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए। इस कारण उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता या शिथिलता न बरते। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Also Click : Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन
What's Your Reaction?