Sambhal : नगर कीर्तन की भव्य तैयारी, 1 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन
कार्यक्रम में वीर खालसा सेवा दल, महिला सुरक्षा सोसायटी, सेवा सहयोगी दल, डीजे ट्रैक्टर, भाईचारे की झांकियां तथा विभिन्न अखाड़ों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोज
Report : उवैस दानिश, सम्भल
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की खुशियों के साथ श्रद्धा और उत्साह से संपन्न होगा।
गुरुद्वारा साहिब से दिनांक 1 जनवरी गुरुवार को प्रातः 10 बजे से नगर कीर्तन प्रारंभ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। नगर कीर्तन में भव्य पंच प्यारे, पालकी साहिब, गुरु ग्रंथ साहिब, गतका अखाड़ा, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े एवं विभिन्न झांकियां शामिल रहेंगी। नगर कीर्तन में उत्तराखंड, पंजाब एवं अन्य राज्यों से आई संगतों के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों की सहभागिता रहेगी।
कार्यक्रम में वीर खालसा सेवा दल, महिला सुरक्षा सोसायटी, सेवा सहयोगी दल, डीजे ट्रैक्टर, भाईचारे की झांकियां तथा विभिन्न अखाड़ों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजकों ने बताया कि 5 जनवरी सोमवार को कीर्तन दरबार एवं लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी धर्मों व समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता और गुरु परंपराओं का प्रचार-प्रसार करना है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करें।
Also Click : 'रेपिस्ट, रेपिस्ट होता है...': उन्नाव रेप सर्वाइवर का दर्द भरा बयान, CBI की कथित देरी पर सवाल
What's Your Reaction?