Sambhal : ग्राम कुरकावली में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस ने किया 40 पाउच के साथ दो को गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब के नशे में आए दिन झगड़े, मारपीट और अशांति की घटनाएं हो र
Report : उवैस दानिश, सम्भल
ग्राम कुरकावली में अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।ग्रामीणों का कहना था कि गांव में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
शराब के नशे में आए दिन झगड़े, मारपीट और अशांति की घटनाएं हो रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि कई बार मौखिक शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में शांति व्यवस्था बहाल हो सके। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में रविवार को पुलिस ने मामले से जुड़े दो लोगों दिनेश और हरीश को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 40 पाउच बरामद हुए है। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
Also Click : 'रेपिस्ट, रेपिस्ट होता है...': उन्नाव रेप सर्वाइवर का दर्द भरा बयान, CBI की कथित देरी पर सवाल
What's Your Reaction?