Hardoi : जिले के 57 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित, 3174 मरीजों को मिली निशुल्क सेवाएं
मेलों में मरीजों की जांच के साथ निशुल्क इलाज और टीकाकरण भी किया गया। मौसम बदलने से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार तथा त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या ज्या
हरदोई जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 57 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया। इसका मकसद लोगों को उनके घर के आसपास ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
मेलों में मरीजों की जांच के साथ निशुल्क इलाज और टीकाकरण भी किया गया। मौसम बदलने से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार तथा त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच और तेज डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा भी दी गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत कई लाभार्थियों के कार्ड बनाकर वितरित किए गए।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेलों में 77 चिकित्सकों और 280 पैरामेडिकल कर्मचारियों ने 3174 मरीजों की जांच की। इनमें 1432 पुरुष, 1267 महिलाएं और 475 बच्चे शामिल थे। सभी को निशुल्क इलाज दिया गया।
जिले के सभी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी तथा जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर ने अपने क्षेत्रों में मेलों का दौरा किया। अगले रविवार को भी मेला लगेगा। सभी ग्रामीण और शहरी लोगों से अपील है कि वे ज्यादा संख्या में आएं और निशुल्क सेवाओं का फायदा उठाएं।
What's Your Reaction?









