Hathras : प्रज्ञा वाष्र्णेय बनीं वाष्र्णेय कॉलेज सोसायटी की उपप्रधान

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 1949 के बाद यह पहली बार है जब सासनी का नाम वाष्र्णेय कॉलेज सोसायटी में दर्ज हुआ है। इसे प्रज्ञा वाष्र्णेय की दूरदर्शी सोच और कुशल ने

Dec 26, 2025 - 21:52
 0  14
Hathras : प्रज्ञा वाष्र्णेय बनीं वाष्र्णेय कॉलेज सोसायटी की उपप्रधान
प्रज्ञा वाष्र्णेय व नवनियुक्त कमेटी का स्वागत करते समाज के लोग

हाथरस में वाष्र्णेय विकास संगठन ने श्री वाष्र्णेय कॉलेज सोसायटी के चुनाव 2025-29 में प्रज्ञा वाष्र्णेय को उपप्रधान चुने जाने पर बधाई दी। संगठन के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं। सासनी इकाई के नगर संगठन मंत्री दीपेश वाष्र्णेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने रेलवे रोड स्थित आवास पर बुके और पुष्पगुच्छ देकर उनका जोशीला स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 1949 के बाद यह पहली बार है जब सासनी का नाम वाष्र्णेय कॉलेज सोसायटी में दर्ज हुआ है। इसे प्रज्ञा वाष्र्णेय की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया गया।

प्रज्ञा वाष्र्णेय और उनके पति निर्देश चंद्र वाष्र्णेय ने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे समाज और सासनी के उन सभी लोगों की है जो उन्हें इस पद पर देखना चाहते थे। उन्होंने सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर वकील ममतेश वाष्र्णेय, हर्षित वाष्र्णेय, एडवोकेट ध्रुव वाष्र्णेय, रमा वाष्र्णेय, शनि वाष्र्णेय, जोगेश वाष्र्णेय (नेता जी), संतोष वाष्र्णेय उर्फ डब्बू सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फ्रॉस्टी फिएस्टा कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow