Hathras : सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिसर जो बोले सो

Dec 26, 2025 - 21:50
 0  12
Hathras : सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
वीर बाल दिवस मनाता विद्यालय परिवार

हाथरस के सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिसर जो बोले सो निहाल के जयकारों और साहिबजादों की वीरता की यादों से गूंज उठा। प्रधानाचार्य ने कहा कि वीर बाल दिवस साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इतनी छोटी उम्र में अपनी आस्था और धर्म की रक्षा के लिए शहादत देना विश्व इतिहास में साहस का अनुपम उदाहरण है।

शिक्षक राजीव कुमार ने साहिबजादों के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिन चारों साहिबजादों की वीरता को नमन करने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सरसा नदी के तट पर मुगल सेना से युद्ध के दौरान छोटे साहिबजादों को बंदी बना लिया गया था। मात्र आठ और पांच वर्ष की कोमल उम्र में धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। कार्यक्रम में अरुण कुमार कौशिक, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, अशोक कुमार, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा सहित सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में फ्रॉस्टी फिएस्टा कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow