Hathras News: रेलवे स्टेशन पुल के निकट मिले गोवंश के अवशेष, हिंदूवादियों में रोष।
पशु चिकित्सक ने गोवंश अवशेष के सैंपल लिए पुलिस मामले की जांच....
हाथरस। सासनी विजयगढ रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पुल से कुछ दूरी पर एक दुकान के निकट गोवंश के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। गोवंश का या तो यहां कटान किया गया है या फिर इसे यहां फेंका गया है। यहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। दो थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। इनकी मौजूदगी में पशु चिकित्सक ने गोवंश अवशेष के सैंपल लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गोसेवक सौरभ ठाकुर पुत्र किशन पाल सिंह निवासी बांधनू ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
इनका कहना है।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। गोवंश अवशेश का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। - रामप्रवेश राय सीओ सिटी
What's Your Reaction?