काम करें बूढ़े पिता सोवें श्रवण कुमार, चिंतित है मां भारती कैसे हो उद्धार...
हाथरस। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी प्रोत्साहन समिति के सहयोग....
देवेन्द्र दीक्षित शूल ने हास्य कविताओं के बाद देर तक सोने वाले युवाओं पर पढ़ा-काम करें बूढ़े पिता सोवें श्रवण कुमार। चिंतित है मां भारती कैसे हो उद्धार ।एटा की कवयित्री श्रीमती सीमा पुंढीर ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को खूब झकझोरा । एटा के कवि अतुल पुंढीर, प्राचार्य डॉ भगवान सिंह , कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ गजराज सिंह, विद्यालय की छात्रा कु वैष्णवी आदि ने भी काव्य पाठ किया।
अंत में कवियों व अतिथियों का सम्मान प्राचार्य , हिंदी प्रवक्ता आदित्य अवस्थी व डॉ गजराज सिंह ने किया वहीं कवयित्रियों का सम्मान कार्यालय अधीक्षिका पुष्पा सिंह ,ममता उपाध्याय ,वीना देवी एवं कु खुशी ने किया। इस अवसर पर अगसौली पुलिस चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह तेवतिया, विजय पंडित जी पंचों मंदिर, दरोगा राधेश चौहान, पुष्पेंद्र सिंह पुंढीर, शिवेन्दु दीक्षित एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?