Bijnor News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी हुवे फरार।
पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिससे उप निरीक्षक रवि कुमार को बाएं हाथ....
आपको बता दे थाना नूरपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोकशी से संबंधित आरोपी ग्राम मंडोरा के जंगल में पानी की टंकी के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, नूरपुर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिससे उप निरीक्षक रवि कुमार को बाएं हाथ में गोली लग गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी ने अपना नाम सुल्तान, पुत्र इलियास, निवासी गावड़ी पनियाला, थाना नूरपुर बताया। उसने अपने फरार साथियों के नाम आरिफ, पुत्र इलियास, गुल्लू, पुत्र मुर्तजा, और सलीम, पुत्र अतीक बताए, जो सभी नूरपुर क्षेत्र के निवासी हैं। सुल्तान के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद किए गए। नूरपुर थाना पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखे हैं।
Also Read-सीएम योगी ने 3 दिनों में कुल 900 लोगों की समस्याएं सुनीं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
पूछताछ के दौरान सुल्तान ने खुलासा कि वह और उसके साथी रात के समय आवारा गायों को पकड़कर मौका पाकर उन्हें काटते थे और मांग के अनुसार आसपास के गांवों में मांस की बिक्री करते थे। चार दिन पहले उन्होंने गांव अस्करीपुर के जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
#बिजनौर
थाना नूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार,तीन आरोपी हुवे फरार। @bijnorpolice @Uppolice pic.twitter.com/7gI5L9kaDj — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 23, 2024
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?