बिजनौर आईएनए न्यूज़: करंट से दो लोगों की मौत।
बिजनौर में रेत से भरा डंपर उतारते समय करंट की चपेट में आने से दो युवक की हुई मौत।
जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र में धामपुर रोड पर स्थित एक रेत बजरी के ठीये पर रेत बजरी का डंपर उतारा जा रहा था जिसमें बजरकुट रेत का भरा डंपर काशीपुर से नूरपुर आया जो की नूरपुर पहुंचने पर दो युवक रेत के डंपर को उतार रहे थे अचानक डंपर के ऊपर चल रही 11000 की लाइन की चपेट में आने से दोनों युवक आ गए जिसमें ट्रक चालक सैफुल की मौके पर ही मौत हो गई और सोहेल को जख्मी हालत में अस्पताल में लाया गया जिसमें डॉक्टर ने देखते हुए सोहेल को भी मृत्यु घोषित कर दिया है दोनों के सबों को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया गया है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?