Bijnor News: नवनिर्वाचित गन्ना समिति के अध्यक्ष और डायरेक्टर्स का किया भव्य स्वागत।
नव-चयनित सदस्यों को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह में उत्साह और ....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर की नहटौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ओम कुमार के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित गन्ना समिति के अध्यक्ष और डायरेक्टर्स का भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में सभी नव-चयनित सदस्यों को फूल मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह में उत्साह और गौरव का माहौल बना रहा। विधायक ओमकुमार ने कहा देश के प्रधान मंत्री मोदी और सीएम योगी जी के नेतृत्व में देश का विकाश हो रहा है।
Also Read- Bijnor News: विवाहिता की आत्महत्या से गांव में शोक की लहर।
विधायक ओम कुमार ने सभी सम्मानित सदस्यों को उनके चयन पर बधाई दी और उन्हें उनके पदों पर सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी ने कहा सभी 10 के 10 अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए यह एक बड़ी बात है देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की बात कही इस अवसर पर कहा कि गन्ना समिति के नए नेतृत्व से किसानों की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा के लिए समिति को हरसंभव सहयोग देने का वादा भी किया।
What's Your Reaction?