Bijnor Murder: युवक की बेरहमी से हत्या, शव को घर में ही छुपाने की कोशिश, अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका
बिजनौर (Bijnor) के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। युवक हर्ष वर्मा उर्फ छोटू की हत्या तेजधार हथियार से गोदकर कर ....

By INA News Bijnor.
Report: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर (Bijnor)
बिजनौर (Bijnor): बिजनौर (Bijnor) के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को घर में ही छुपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही मामला खुल गया।अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।बिजनौर (Bijnor) के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।
युवक हर्ष वर्मा उर्फ छोटू की हत्या तेजधार हथियार से गोदकर कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर में ही भूसे के कमरे में दबा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे अवैध संबंधों की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद रिटायर्ड होमगार्ड लेखराज और उसका बेटा घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
What's Your Reaction?






