बिजनौर आईएनए न्यूज़: महाराज की हत्या का मामला- इसको लेकर शिवसेना ने बैठक का किया आयोजन, कहा दोषीयो को मिले सजा।
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम कुराली में अवैध तमंचे से की थी आत्महत्या, कुछ लोगों पर अपने आप को बदनाम करने का लगाया था, पुलिस को मिला था महाराज के पास से सुसाइड नोट, इसी को लेकर आज शिवसेना ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमे कहा दोषीयो को मिले सजा।
शिव सेना प्रदेश महासचिव रविन्द्र भरद्वाज संघर्षी के नेतृत्व में जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा,युवा सेना जिला प्रमुख विकास त्यागी,भवानी सेना जिला प्रमुख सोनम त्यागी मंडल प्रमुख आर.के.आर्य.एडवोकेट,जिला महासचिव विनोद चौहान,अंकित भारद्वाज,कांति देवी,मंगलेश देवी, मनवीर यादव,सरदार कुलदीप सिंह,रूपेश चौहान, क्षेत्रपाल सिंह प्रजापति,लक्की प्रजापति,आदि हरेवली क्षेत्र के शाहनगर कुराली गए जहां पर महाराज काकेनाथ जी ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट लिखा के गांव के ही तीन लोगों मुझे खुदकुशी करने के लिए उकसाया और किसी महिला से झूठे केस में जेल भिजवाने की बात कही जिस कारण दिलेर महाराज जी ने डिप्रेशन के चलते ओर झूठे बदनामगी के होने के डर से आत्म हत्या कर ली उनकी हत्या से शिव सेना में बहुत रोष है , वहा से आकर मोहल्ला -बाड़ाबान धामपुर में ब्रजमोहन प्रजापति के आवास पर एक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रविन्द्र भरद्वाज संघर्षी ने व संचालन जिला महासचिव विनोद चौहान ने किया।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर आईएनए न्यूज़: नाबालिक साली से जीजा ने नशीला पदार्थ पीलाकर किया बलात्कार, बनाया वीडियो, जाने पूरा मामला।
मीटिंग में शिव सेना के जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा ने कहा कि जब तक महाराज के हत्यारों को सजा नहीं मिलजाती शिव सेना शांत नहीं बैठेगी,अधिकारियों से बाते करके सभी की गिरफ्तारी कराई जा चुकी है ,यदि उचित कार्यवाही प्रशासन नहीं करता तो जिले में आंदोलन होगा।
मीटिंग में मंडल प्रमुख आर.के आर्य एडवोकेट ने कहा कि जिन भी दोषीयो ने महाराज बम बम काकेनाथ को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है और जिनका भी हाथ इस बारदात को अंजाम देने में है उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा ,भाजपा की सरकार में भाजपा के नेताओं के द्वारा बाबाओं को बदनाम करने की साजिश रचकर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ,ऐसे दोषी भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शासन प्रशासन को करनी चाहिए यदि दोषी भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो शिव सेना सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी
What's Your Reaction?