Bijnor: थाना प्रभारी चांदपुर के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा

कुछ दिन पूर्व पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के साथ दबंगो ने उन्ही के प्लाट पर मारपीट और अभद्रता की थी जिसकी शिकायत लेकर पत्रकार विकास शर्मा चांदपुर कोतवाल के समक्ष पहुंचे थे।

Oct 7, 2024 - 00:55
 0  23
Bijnor: थाना प्रभारी चांदपुर के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा

Bijnor News INA.

थाना प्रभारी चांदपुर द्वारा पत्रकार विकास शर्मा के साथ अपने कार्यालय में की गई अभद्रता के लग रहे आरोपो के बाद अब पत्रकार प्रेस महासंघ इकाई जनपद बिजनौर की एक आवश्यक बैठक चांदपुर में आहूत हुई। बैठक में जिले भर से आये पत्रकार साथियों ने एक जुटता का परिचय देते हुए थाना प्रभारी चांदपुर को हटाए जाने की मांग की। आलाधिकारियों द्वारा पत्रकारों के सम्मान को क्षीण करने की दिशा में पत्रकारों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का भी ऐलान कर दिया है।

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के साथ दबंगो ने उन्ही के प्लाट पर मारपीट और अभद्रता की थी जिसकी शिकायत लेकर पत्रकार विकास शर्मा चांदपुर कोतवाल के समक्ष पहुंचे थे। कुछ समय बाद कोतवाली चांदपुर से मायूस लौटे जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कोतवाल चांदपुर पर अभद्रता और पत्रकरो के विरुद्ध अपशब्द कहने के आरोप लगाये थे।

उधर संगठन के पत्रकारों ने एकजुट होकर थाना प्रभारी के विरुद्ध जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन व शिकायती पत्र सौपा था। बताया जाता है कि सप्ताह भर बीत जाने के वावजूद अभी तक जांच प्रचलित है जो पत्रकारो के सम्मान के साथ खिलवाड़ सी प्रतीत हो रही है। बैठक में पत्रकारों ने शीघ्र न्याय न मिलने की दशा में धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। हालांकि संगठन के प्रदेशस्तरीय पत्रकार साथियो द्वारा प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे प्रकरण से अवगत कराने के लिए मिलने का समय भी लिया जा रहा है।

इस बैठक में चांदपुर और नूरपुर से भी कई नए पत्रकार साथियों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। चांदपुर तहसील क्षेत्र से हर पल दबे कुचले लोगो की आवाज उठाने वाले पत्रकार गौरव त्यागी को भी संगठन की सदस्यता दिलाते हुए संगठन में शामिल किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, परीक्षित गुप्ता, गौरव त्यागी, बन्ने अल्वी, तारीख शेख, डॉ० अमीरुद्दीन, इरफान अहमद, भुवन राजपूत, राहुल सैनी आदि रहे।

रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ- बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow