बिजनौर न्यूज़: कांवरियों के जत्थे से टकराई बाइक- कांवरियों ने लगाया जाम, बूंद की शुगर मिल थाना नगीना देहात क्षेत्र का मामला।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर-हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे कांवरियों के जत्थे में पीछे से आई एक मोटरसाइकिल सवार ने कावड़ को टक्कर मार दी जिससे एक कावड़ का जल बिखर गया इसी बात से नाराज कांवड़ियों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और हंगामा करते हुए सड़क पर ही कावड़ रखकर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया पुलिस ने मौके पर ही मंगा कर कांवरियों को गंगाजल उपलब्ध कराया और किसी तरह उन्हें समझा कर हंगामा शांत करते हुए रास्ता जाम खुलवाया फिलहाल कांवरियों का जत्था अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया है यह जब था हरिद्वार से रामपुर के बिलासपुर कावड़ लेकर जा रहा था।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: गर्रा नदी के बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा दी गयी सहायता राशि।
कांवरियों का एक जप्त हरिद्वार से बिलासपुर कावड़ लेकर जा रहा था यह जैसे ही नजीबाबाद बूंदकी रोड पर पहुंचा तो पीछे से आए एक मोटरसाइकिल सवार ने जब से में शामिल एक कावड़ को टक्कर मार दी जिस कावड़ के अंदर रखा जल बिखर गया इससे नाराज होकर कांवरियों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौत के पर पहुंच गई पुलिस ने पहले मोटरसाइकिल सवार को अपने कब्जे में लिया और उसके बाद किसी तरह को समझाया लेकिन कांवड़ियों ने कहा कि उनका कावड़ का जल बिखर गया है तो पुलिस ने मौके पर ही उनको गंगाजल उपलब्ध कराया और समझाते हुए किसी तरह हंगामा शांत किया और जाम खुलवाकर उन्हें फिलहाल अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है जबकि बाइक सवार को पुलिस हिरासत में लेकर थाने में लगी है और उससे पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?