बिजनौर न्यूज़: फार्मासिस्ट ने लगाया 51 हजार की फिरौती मांगने का आरोप। 

Jul 29, 2024 - 21:35
 0  18
बिजनौर न्यूज़: फार्मासिस्ट ने लगाया 51 हजार की फिरौती मांगने का आरोप। 

इब्ने सऊद नाम के फार्मासिस्ट ने भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह व इरफान पर 51 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मंडावली थाने में शिकायतिपत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। 

पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला का है। जहां पर  इब्ने सउद नाम के फार्मासिस्ट   ने थाना मंडावली पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह व इरफान अहमद दहिरपुर व अन्य संगठन के साथियों के साथ अपने घर करौली बुलाकर 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। इब्ने सऊद ने जिलाधिकारी को बताया कि पैसे ना देने पर उनको धमकी दी गई कि तुम्हारे बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं हमें यह सब पता है। यदि आपने 50 हजार रुपए  नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ।  

इसे भी पढ़ें:  बहराइच न्यूज़: ग्राम विकास अधिकारी को बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेना पड़ा भारी, जांच के बाद निलंबित, जाने क्या है पूरा मामला।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी है । इब्ने सऊद का कहना है कि मुझे मानसिक रूप से रोहिताश सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला अध्यक्ष अपने साथ अपने गुरगो को लेकर जगह-जगह अवैध उगाही  करते हैं। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है और जाच किये जाने की बात कही है। जिससे अन्य भारतीय किसान यूनियनों को बदनामगी के कलंक से बचाया जा सके। पीड़ित ने प्रशासन से अपने बच्चों की जान  का खतरा भी बताते हुवे सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं जिला अध्यक्ष रोहतास सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को निराधार बताया। 

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।