Bijnor News: तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार।
बिजनौर और आसपास के जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम....

बिजनौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 6 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। यह आरोपी बिजनौर और आसपास के जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने किरतपुर रोड पर चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं - हेमेंद्र सिंह उर्फ छोटू, शैलब उर्फ सिद्धार्थ और अरुण कुमार। इनके पास से एक एक्टिवा और पांच बाइक बरामद की गई हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। खासकर जब लोग जल्दी में अपनी बाइक को पार्क करते थे, तब ये मौके का फायदा उठाते और वाहन चोरी कर लेते थे। बाद में, इन वाहनों को बेचकर वे आपस में पैसे बांट लेते थे।
"हमने तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की 6 दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"
पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता करार दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






