Bijnor News: सड़क पर घूमने वाले निराश्रित गौवंश का कटान करने के मामले में पुलिठ मुठभेड़ में एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।
सिकन्दरपुर बसी के जंगल में गौकशी की घटना की थी, वहीं लोग दोबारा कोई घटना करने की फिराक में ग्राम गुनियापुर की तरफ से जंगल के रास्ते....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
मामला बिजनौर के नजीबाबाद का है। जहां 6 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरापुर बसी निवासी पीयूष पुत्र संजय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन लोगों ने चार पांच दिन पहले सिकन्दरपुर बसी के जंगल में गौकशी की घटना की थी, वहीं लोग दोबारा कोई घटना करने की फिराक में ग्राम गुनियापुर की तरफ से जंगल के रास्ते ग्राम सिकन्दरपुर बसी की तरफ मोटर साईकिल से आ रहे है।
जिनके पास पशु कटान के औजार भी है। सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग शुरु की गयी तो ग्राम गुनियापुर की तरफ से मोटर साईकिल आती दिखाई दी। जिन्हें रूकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आरभरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भाग गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम नौशाद पुत्र कालू उर्फ कल्लू कुरैशी निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर बताया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम राशिद पुत्र रशीद निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर बताया।
अभियुक नौशाद के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 3 315 बोर, एक प्लास्टिक के बोरे में पशु काटने के उपकरण (छुरी, चापडल्याव), रेती, लकड़ी का गुटखा, छोटी बड़ी रस्सिया आदि), मोटर साइकिल व घटनास्थल से 01 खोखा कारतूरा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपधार हेतु सीएचसी, समीपुर में भर्ती कराया गया।
What's Your Reaction?