Bijnor News: धामपुर नगीना मार्ग पर बाराही देवी के मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़।
मंदिर के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया पुजारी ने बताया वहां से गुजर रहा है कस्बा इंचार्ज को मामले...
बिजनौर। धामपुर नगीना मार्ग पर तड़का रेस्टोरेंट के सामने बाराही देवी के मंदिर के चबूतरे पर अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ व मंदिर के ताले तोड़ने का किया प्रयास बराही देवी मंदिर के पुजारी मुनिष उपाध्याय ने बताया वह सुबह शाम मंदिर पर पूजा करने के लिए आते हैं जब आज सुबह आकर देखा तो मंदिर के चबूतरे को क्षतिग्रस्त किया गया।
वह मंदिर के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया पुजारी ने बताया वहां से गुजर रहा है कस्बा इंचार्ज को मामले से अवगत करा दिया गया है पुलिस अज्ञात व्यक्तियों की खोज में जुट गई है इससे पहले भी बराही देवी की बेस कीमती जमीन पर लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया था।
Also read- BalliaNews: 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने FIR दर्ज कर , दो युवकों को हिरासत में लिया।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?