Bijnor News: छेड़ छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
पीड़िता ने थाना धामपुर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र में एक युवती ने प्रदीप नामक युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीड़िता ने थाना धामपुर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धामपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता जीडी का फॉर्म भरने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में ग्राम शेढी निवासी प्रदीप पुत्र शेर सिंह ने उसे रोक लिया। आरोप है कि प्रदीप ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, गंदी भाषा का प्रयोग किया, और जब पीड़िता ने विरोध किया, तो प्रदीप ने उसे लात-घूंसों से मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन इसके बावजूद प्रदीप ने धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी, तो वह पीड़िता के चेहरे पर तेजाब फेंक देगा।
Also Read- Bijnor News: नहटौर क्षेत्र में गुलदार का कहर- 8 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला, परिवार में मातम।
इसके बाद, प्रदीप के पिता शेर सिंह भी पीड़िता के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए, पीड़िता और उसके पिता के साथ मारपीट की, जिससे पीड़िता के पिता को गंभीर चोटें आईं।पीड़िता की तहरीर पर थाना धामपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया है।
What's Your Reaction?