बिजनौर आईएनए न्यूज़: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की हुई मौत।
बिजनौर के धामपुर का है। जहां धामपुर-नहटौर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना मिलते ही धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित मोर्चरी पर रखवाया। मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल मिला। जिसमें उसकी पहचान कृष्णवीर सिंह के रुप में हुई, लेकिन पूरी तरह से पहचान न होने पर जब मोबाइल में संचालित व्हाटस ग्रुप श्री श्याम मंदिर धामपुर की जांच की गयी तो मृतक की शिनाख्त हो गयी। मृतक पेशे से टीचर थे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?