मऊ आईएनए न्यूज़: ज्योतिर्मा राय गरीब बच्चो को कापी पैंसिल वितरण कर शिक्षा के लिए किया जागरूक ।

Aug 27, 2024 - 14:21
 0  99
मऊ आईएनए न्यूज़: ज्योतिर्मा राय गरीब बच्चो को कापी पैंसिल वितरण कर शिक्षा के लिए किया जागरूक ।

मऊ। मनुष्य की मानसिक शक्ति के विस्तार लिए शिक्षा बहुत जरूरी है पुरुष हो या महिला किसी को भी शिक्षा से वंचित करना उसकी मानसिक क्षमता को विकसित होने से रोकना है. हालांकि आज भी देखा जाता है कि गरीबी के कारण कुछ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पाने में असमर्थ हैं और कुछ लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नही है।

ऐसे ही बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए समाजसेवी ज्योतिर्मा राय ने रोड के किनारे रहने वाले बच्चों और मुसहर बस्ती में रहने वाले बच्चों और जो बच्चे स्कूल नही जा रहे है और शिक्षा से वंचित है उन बच्चो को जागरूक कर रही और लगभग 300 बच्चो को कॉपी पैंसिल वितरण कर बच्चो को अपने हाथो से लिखाया और बच्चो को कॉपी और पैंसिल देकर बच्चो को पढ़ने के जागरूक किया और उनके माता पिता को भी बच्चो की शिक्षा के प्रति जागरूक किया है।

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर आईएनए न्यूज़: सुबह- सुबह गाजीपुर में तड़तड़ाई गोलीयां, मुठभेड़ के बाद चार अपराधी गिरफ्तार।

ज्योतिर्मा राय का कहना है कि शिक्षा के प्रति हर इंसान को जागरूक होना पड़ेगा और जो गरीब बच्चे है उनको भी शिक्षा के प्रति मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अर्जित किए गए ज्ञान, कौशल और जीवन के मूल्यों के बल पर लोग समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. इससे आने वाली पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन प्रभावशाली ढंग से किया जा सकता है. बच्चे किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होते हैं। अगर वे शिक्षित रहेंगे तो बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान देंगे, और तो और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे। जिसमे मुख्य रूप से पुनीता, अंतिमा, रागिनी, प्रवीण, आसिफ आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।