बिजनौर न्यूज़: एयरकण्डीनर में शार्ट सर्किट होने से कांस्मेटिक शाप में लगी आग से लाखों का सामान जला।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां खारी कुआ पर सरदार महेन्द्र सिंह सोनू कांस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं। अचानक शार्ट सर्किट होने के चलते उनकी दुकान में आग लग गयी। आग ने एकदम से ही इतना विकराल रूप ले लिया और जैसे ही इस घटना का व्यापारियों को पता लगा तो उन्होंने नगर पालिका का पानी का टैंक मंगवा कर आग को बुझाने का प्रयास किया।
इसे भी पढ़ें:- राजपूताने का खजुराहो तिमनगढ़ दुर्ग यदुवंशियों की वीरता, साहस एवं शौर्य का प्रतीक।
लेकिन दमकल विभाग की टीम के लेट पहुंचने से आग इतनी फैल गयी कि लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। देर से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब जाकर व्यापारियों को राहत की सांस मिली। बताया जाता है कि सरदार महेन्द्र सिंह की दुकान में आग एयरकण्डीनर में शार्ट सर्किट होने के चलते लगी है।
What's Your Reaction?






