मध्यप्रदेश न्यूज़: करोड़ो की लागत से बनी सड़क की खस्ता हालत पर नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन।
- करोड़ो की लागत से बनी सड़क की खस्ता हालत पर नाराज कांग्रेसियों ने सड़क पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन, किया चक्काजाम, इस दौरान सड़क पर गाड दिए भाजपा के झंडे।
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में भ्रष्टाचार के रोज नए नए मामले सामने आ रहे है यहाँ किसी भी सरकारी काम मे ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शासन को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है।
ताजा मामला बैतूल जिले के चिचोली तहसील मुख्यालय से सामने आया है जहाँ जयस्तंभ चौक से राठौर चौक तक 2 लेन सड़क का निर्माण कार्य गतवर्ष किया गया है पर बारिश में सड़क की हालत खस्ता हो गई है जगह जगह गड्ढे होने से आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है इस बात से आक्रोशित कांग्रेस के जिला महामंत्री के राहुल पटेल आज सड़क पर बैठ गए गंदे पानी से भरे गड्ढे में बैठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चक्काजाम कर दिया जिसके बाद चिचोली नगर के रहवासी भी उनके साथ हो गए।
बताया जा रहा है कि नगर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रेग्नेंट महिलाओं सहित बुजुर्ग स्कूली बच्चे सड़क के गड्ढे में गिर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:- राजपूताने का खजुराहो तिमनगढ़ दुर्ग यदुवंशियों की वीरता, साहस एवं शौर्य का प्रतीक।
वही नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदारों द्वारा बनाई गई सड़क में किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसी नेता राहुल पटेल द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क में हुए गड्ढे में बैठकर सड़क जाम कर विरोध जताया गया।
जिनके द्वारा भाजपा सरकार को जगाने के लिए सड़क में हुए गड्ढे में भाजपा का झंडा भी गाड़ दिया गया है।
सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली।
What's Your Reaction?