Bijnor News: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत।
बिजनौर के थाना मंडावली इलाके के सफियाबाद गांव की रहने वाली सुनीता, पत्नी गुरु चरण....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे मीरमपुर बेगा गांव के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना मंडावली इलाके के सफियाबाद गांव की रहने वाली सुनीता, पत्नी गुरु चरण, और पार्वती, पत्नी सुरेंद्र, रोज़ की तरह सुबह टहलने निकली थीं। उसी दौरान एक तेज गति से आ रही कार ने नियंत्रण खो दिया और दोनों महिलाओं को बुरी तरह रौंद दिया। इसके बाद कार भी सड़क किनारे खाई में जा गिरी। कार चालक मोहित कुमार, निवासी पिथौरागढ़, इस दुर्घटना में घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read- Bijnor News: चांदपुर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना, एक ही घर में चार बार चोरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने खाई में गिरी कार को भी निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे से मृतक महिलाओं के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#बिजनौर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं दो महिलाओं को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
जबकि कार चालक घायल हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे मीरमपुर बेगा गांव के पास हुई।@bijnorpolice pic.twitter.com/a8IJTkYOXg — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) October 18, 2024
What's Your Reaction?









