Bijnor News: पति की हत्यारन निकली पत्नी- आशिक संग मिलकर कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने हत्या में शामिल 6 लोगों को पत्नी सहित किया गिरफ्तार।
सलराबाद में तीन दिन पूर्व अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने प्रवेन्द्र की हत्या कर दी गई थी । जिसका पुलिस ने आज खुलासा करते...
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के थाना धामपुर के ग्राम सलराबाद में तीन दिन पूर्व अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने प्रवेन्द्र की हत्या कर दी गई थी । जिसका पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारन पत्नी सहित उसके प्रेमी सहित 6 लोगो को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।
दरसल पूरा मामला धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलराबाद का है जहाँ तीन दिन पूर्व फसल को पानी देकर लौट रहे प्रवेन्द्र की हत्या कर दी गई थी । जिसको लेकर परिजनों ने पत्नी प्रीति और उसके प्रेमी डॉक्टर संजय को नामजद करते हुए तहरीर दी थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर संजय से पूछताछ की तो संजय ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रीति से उसके प्रेम सम्बन्ध है और अभी 1 माह पूर्व भी दोनों घर से भाग गए थे अगर पुलिस के दबाब के कारण वापस आ गए थे । और 17 नबम्बर को प्रीति के पति को रास्ते से हटाने के लिए प्लान के तहत अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या करदी। उधर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रहे पत्नी सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
#बिजनौर
पति की हत्यारन निकली पत्नी, आशिक संग मिलकर कराई थी पति की हत्या। पुलिस ने हत्या में शामिल 6 लोगों को पत्नी सहित किया गिरफ्तार@bijnorpolice @Uppolice pic.twitter.com/QshhlBqkGh — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 20, 2024
धर्म सिंह मार्छाल,एसपी पूर्वी।
What's Your Reaction?