Bijnor News: पति-पत्नी के विवाद में पत्नी के मायके वालों ने लेली ननद की जान।
बिजनौर के थाना रेहड़ के एक गांव में कुछ दिन पूर्व पति पत्नी के विवाद में पत्नी के मायके से पहुँचे लोगो ने ननद पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसकी आज इलाज के दौरान मौत ....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के थाना रेहड़ के एक गांव में कुछ दिन पूर्व पति पत्नी के विवाद में पत्नी के मायके से पहुँचे लोगो ने ननद पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साखाये लोगो ने थाने पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस नद कार्यवाही करते हुए मायके पक्ष के चार लोगो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरसल पूरा मामला रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जफराबाद का है है बीती तीन नबम्बर को पति- पत्नी का झगड़ा हुआ तो पत्नी ने अपने मायके से कुछ लोगो को बुला लिया था। जिसमे मायके पक्ष के लोगो ने ससुराल के पक्ष के लोगो के साथ मारपीट की थी और उसी समय मायके पक्ष वालो ने लड़के की वहन के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसका तब से ही अस्पताल में इलाज चल रहा था।
Also Read- Bijnor triple murder: दंपति समेत बेटे की हत्या से इलाके में फैली दहशत।
जिसकी आज मौत हो गई। गुस्साखाये लोगो ने थाने पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई । पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मायके पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया । ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#बिजनौर के थाना रेहड़ के एक गांव में कुछ दिन पूर्व पति पत्नी के विवाद में पत्नी के मायके से पहुँचे लोगो ने ननद पर गाड़ी चढ़ा दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई
गुस्साखाये लोगो ने थाने पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई
कार्यवाही करते हुए मायके पक्ष के चार लोगो को गिरफ्तार @bijnorpolice pic.twitter.com/V5gBxyQDU6 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) November 13, 2024
What's Your Reaction?