Bijnor News: पैसों के लेनदेन को लेकर अपने सगे मौसा को उतारा मौत के घाट, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
थाना नगीना के पुरैनी गांव के पास तीन दिन पूर्व एक अर्धजला शव मिला था जिसका पुलिस में आज खुलासा किया । पुलिस ने बताया कि मृतक ऋषिपाल ...
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के थाना नगीना के एक गांव में बीती 13 नबम्बर को एक अर्धजला शव मिला था जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक ऋषिपाल रिश्ते में उनका मौसा लगता है और अभियुक्त विवेक चौहान ने मृतक ऋषिपाल से सात लाख रुपए ले रखे थे जिनके लेनदेन को लेकर उन्हौने अपने मौसा की हत्या कर दी और और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।
दरसल पूरा मामला थाना नगीना के पुरैनी गांव के पास तीन दिन पूर्व एक अर्धजला शव मिला था जिसका पुलिस में आज खुलासा किया । पुलिस ने बताया कि मृतक ऋषिपाल पुत्र रघुनाथ पीपलसाना धामपुर का निवासी है । जिसकी हत्या उसके साडू के लड़के ने पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है दरसल विवेक चौहान पुत्र ब्रहमपाल निवासी आजाद नगर कॉलोनी , अंकुर पुत्र कृष्णपाल और विपिन पत्र रामचरन ने मिलकर ऋषिपाल की हत्या की थी।
अभियुक्त विवेक ने बताया कि मृतक ऋषिपाल उसका मौसा लगता है विवेक ने अपने मौसा को काम करने के लिए कुछ समय पहले सात लाख रुपये लिए थे इसी पैसों को लेकर उसका मौसा बार बार परेशान कर रहा था। विवेक ने बताया कि उन्हौने इसी को पैसे को बापस देने के बहाने बुलाकर उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर ऋषिपाल के ऊपर पैट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?