Ballia News: प्रभारी मंत्री दयालु तथा परिवहन मंत्री ने 'बाबू मैनेजर सिंह' मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र "दयालु" जी तथा मंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह ने बलिया महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ को कुंवर सिंह चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Also Read- Lucknow News: Family of Mohit, who died in Police custody, meets CM Yogi
बाबू मैनेजर सिंह "मैराथन" के तहत् 42.195 किमी, 21 किमी, 10 किमी तथा 05 किमी की आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद बलिया सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डी0 पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन व नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
#Ballia-प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र "दयालु" तथा मंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह ने बलिया महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित बाबू मैनेजर सिंह मैराथन दौड़ को कुंवर सिंह चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।@dmballia pic.twitter.com/lG2BgcpBS4 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) October 28, 2024
What's Your Reaction?






