Bijnor News: राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन द्वारा महाराजा भागीरथ चौक का किया गया उद्घाटन।
धामपुर सैनी समाज के पूर्वजों एवं महापुरुषों की स्मरणीयता बनाए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान....
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। धामपुर सैनी समाज के पूर्वजों एवं महापुरुषों की स्मरणीयता बनाए रखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धामपुर तहसील के ग्राम अमीनाबाद मे मुख्य चौक का नामकरण महाराजा भागीरथ चौक के रूप में कर दिया गया है। इसी आशय का बोर्ड भी उक्त स्थान पर लगाया गया है जिसका उद्घाटन संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी शिवम सैनी जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी आढती खुशीराम सैनी धामपुर शाखा अध्यक्ष गौरव सैनी संस्था की युवा समिति के अध्यक्ष प्रशांत सैनी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल सैनी समाज के महापुरुषों पूर्वजों एवं क्रांतिकारियो के पारंपरिक जयकारों से गूंज उठा इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में खुशीराम सैनी उज्जवल सैनी विनीत सैनी कुनाल सैनी अजय सैनी अवनीश सैनी सुभाष सैनी जीतू सिंह सैनी सचिन सैनी जितेंद्र सैनी जोनू कुमार सैनी आदि ने राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन द्वारा ग्रामों में चलाए जा रहे मुख्य मार्गों एवं मुख्य चौराहा के नामकरण अभियान की प्रशंसा करते हुए इसकी नियमितता बनाए रखने की बात कही ताकि सैनी समाज के महापुरुषों पूर्वजों क्रांतिकारियों की स्मरणीयता बनाई रखी जा सके।
Also Read- Bijnor News: किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जरूरी मांगो को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी शिवम सैनी ने बताया कि अन्य कार्यों एवं कार्यक्रमों के साथ ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य सैनी समाज के पूर्वजों एवं महापुरुषों की स्मरणीयता बनाए रखना भी है ताकि समाज के लोग महापुरुषों के कार्यों से प्रेरणा पाकर उनका अनुसरण करने की प्रक्रिया अपना सके इस संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संस्था की स्थापना से वर्तमान तक लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामों में पहुंचकर वहां के मुख्य मार्गो तथा चौराहों का नामकरण कराया जा चुका है उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उनके साथ जत्थे में शामिल होकर पहुंचे समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत भी किया।
What's Your Reaction?